डिजिटल पंचायत रीमर

Book Now

About Us

आज विश्व स्तर पर सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से हो रहे है और इंटरनेट कंप्यूटर का प्राण बन गया है। बिना इंटरनेट के कंप्यूटर और मोबाइल निष्प्राण ही मान जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज गाँव - गाँव में लोग इंटरनेट चलाते है परंतु फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी जानकारियां नहीं पहुच पाती उसका कारण है बहुत सी जानकारी इंटरनेट पर अंग्रेजी में होती है। जिसे ग्रामीण भाई बहन समझ भी नहीं पाते और फिर किस साइट से क्या जानकारी मिलेगी यह भी पता नहीं होता है इसके लिए भी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है। हम डिजिटलीकरण के माध्यम से सभी जानकारियां हिंदी में प्रेषित करने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए हम ग्रामीण भाई- बहनों की सुविधा के लिए प्रत्येक पंचायत की वेब साइट बनाकर डिजिटलाइजेशन से जोड़ रहे है। ग्रामं भाई बहनो से अनुरोध है की इस में निःशुल्क पंजीयन कर के विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त करें।
धन्यवाद !

डिजिटल पंचायत Whatsapp ग्रुप

  • सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • जॉब वैकेंसी की जानकारी
    सराकरी परीक्षा की जानकारी
    व्यवसाय सम्बंधित मार्गदर्शन
    आधुनिक कृषि मार्गदर्शन
  • लोन अनुदान सम्बंधित मार्गदर्शन
  • आदि के लिए ग्रुप ज्वाइन करें


हमारा लक्ष्य

सरकार की सभी सुविधाओं जैसे कौशल विकास, डिजिटल लिटरेसी, स्वास्थ्य, उत्पादन, वितरण, लीगल एवं बैंकिंग सुविधाओं आसानी से जन - जन तक पहुंचाने का कार्य हम डिजिटल पंचायत प्रोजेक्ट में करेंगे जिसमे युवाओ के लिए रोजगार के भी अवसर मिलेंगे गाँव में डिजिटल क्रान्ति के साथ आर्थिक स्वावलम्बन ही हमारा लक्ष्य है।


 Our Value

आज के डिजिटल युग में, वेबसाइट किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय, या संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बन गई है। यह सिर्फ एक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है, बल्कि एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपके विचारों, सेवाओं, और उत्पादों को व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम है हम ग्रामीण क्षेत्र के बिजनेस को ऑनलाइन लेकर राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे है।

मार्गदर्शन एवं सहयोग

सरपंच

एडमिन

विशेष

समूह और किसान संघ द्वारा बनाए उत्पाद

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ